इमोन चक्रवर्ती बंगाली गाने के लिए ऑस्कर की दौड़ में पहुंचे। बंगाली संगीत को इस स्तर का सम्मान हासिल करने का यह पहला मौका है। मंगलवार सुबह उन्हें खुशखबरी मिली. उनका सोशल मीडिया पेज बधाइयों से भरा पड़ा है. ऑस्कर मंच पर कुल 89 गानों को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए और 146 गानों को बेस्ट ओरिजिनल बैकग्राउंड स्कोर के लिए नामांकित किया गया था। इमोन चक्रवर्ती का ‘इति मा’ गाना उस लिस्ट में है। इंदिरा धर मुखर्जी की ‘पुतुल’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जगह बना ली है। उस फिल्म का गाना है ‘इति मां’. यह गाना इसी साल बाल दिवस पर रिलीज किया गया था। और दिसंबर में आई बड़ी खबर.