देवेंद्र फडणवीस ने ली CM पद की शपथ, PM मोदी रहे मौजूद

महाराष्ट्र में आज गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली. वह तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. इसके अलावा 2 नेताओं ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सीएम फेस को लेकर पिछले कई दिनों से जद्दोजहद चल रही थी. हालांकि लंबे कयास के बाद कल बुधवार को इस पर विराम लग गया और फडणवीस को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया. मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इसके अलावा 19 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. राज्य में एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव कराया गया था जबकि 23 नवंबर को नतीजे आए थे. चुनाव में महायुति को शानदार जीत मिली थी. बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार को एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं.